हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाया एक खास रिकॉर्ड दादा सौरव गांगुली भी छूट गए पीछे..Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका/वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कम में एक अनोका कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे दिग्गज सौरव गांगुली भी पीछे छुट गए है।

क्रिकेट: Rohit Sharma | हिटमैन रोहित शर्मा अभी अमेरिका/वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे है, और भारतीय टीम अभी तक अपराजय रही है । भारत ने अभी तक अपने ग्रुप में सबसे उपर विराजमान है, और सुपर-8 में भी पहुंच चुकी है। भारत ने अपना पहला मैच आयरलैंड से जीता था, और दूसरा पाकिस्तान से एवम् तीसरा मेजबान USA की टीम को हराया था।।

हालाकि भारत का चौथा मुकाबला कनाडा से बारिश के कारण धूल गया है, किंतु भारत पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुकी है। भारत की इन जीतों से खिलाड़ियों का मनोबल सातवे आसमान पर है। टी -20 की इन लगातार जीत के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । आईए जानते है की आखिर Rohit Sharma ने कौनसा रिकॉर्ड बनाया है:-

रोहित शर्मा ने कर लिया यह रिकॉर्ड अपने नाम

जब से रोहित शर्मा भारतीय टीम के बने है, टीम का प्रदर्शन में काफी सुधार आया है, और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का प्रतिशत ( % ) भी काफी बढ़ गया है। इसी वजह से हिटमैन रोहित शर्मा ने एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है, जो सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया है। रोहित शर्मा ने अभी तक के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को सबसे अधिक मैच जितवाने वाले सफल कप्तानों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

Rohit Sharma created a unique record left behind sourav ganguly | रोहित शर्मा

Rohit Sharma ने दिग्गज पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को जीत के मामले में पीछे छोड़ दिया है, दादा सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में खेले विश्व कप के कुल 22 मैचों में से 16 मुकाबलों में भारतीय टीम को विजय दिलवाई थी, और रोहित शर्मा ने अब तक अपनी कप्तानी में विश्व कप में 17 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलवाकर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है।

Rohit Sharma Stats

FormatMInnRunsHSAvgSR100s50s4s6s
Test
2013-
59101413721245.557.0121745284
ODI
2007-
2622541070926449.192.03155994323
T20
2007-
1541464042121*31.8131.1243364194
Sports – Career Batting Stats

खेल जगत की खबरे प्रतिदिन पाना चाहते है – Yes / No

Leave a Comment