Ayushman Card Apply 2024 | Ayushman Card kaise banaye ? | भारत सरकार देश के पिछड़े एवं गरीब नागरिकों के लिए समय-समय पर बहुत योजनाएं लाती रहती है, इसी क्रम में केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा नि:शुल्क दे रही है, एक अनुमान के अनुसार अभी तक 30 से 32 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
यदि आपको लगता है कि आप इस योजना के लिए योग्य है तो आप Ayushman Card Apply करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, आप इस योजना के लिए घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आज की इस पोस्ट में हम आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया एवं जरूरी दस्तावेज की जानकारी देंगे इसलिए आपसे निवेदन है की पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर करें।
आयुष्मान कार्ड 2024 क्या है? Ayushman Card Overview
आयुष्मान कार्ड 2024 मुख्य विवरण | |
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
योजना कार्ड | आयुष्मान कार्ड |
विभाग | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लाभ | ₹500000 तक मुफ्त इलाज |
लाभार्थी | जरूरतमंद गरीब भारतीय नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | pmjay.gov.in |
भारत जैसे विशाल देश में स्वास्थ्य एवं गरीबी एक बहुत बड़ी समस्या है, इसलिए केंद्र सरकार ने 2018 में गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जाता है ।
योजना का लाभ लेने के लिए आपको Ayushman Card Registration करवाना होगा, और जब आपको स्वास्थ्य लाभ चाहिए होगा, तब आपको आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत चिकत्सालय में जाकर अपना इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा मुफ्त में करवा सकते है ।
Ayushman Card kaise Banaye? – आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए
Ayushman Card Apply Online 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है, तो नीचे हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो जरूर करे:-
Step-1 : आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम देखे
- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट के Home पेज पर जाना होगा ।
- Home पेज आपको “Beneficiary” Login का एक फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में आपकों अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “VERIFY” करना होगा ।
- VERIFY करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपकों इस OTP को फॉर्म में भरना होगा, और फिर कैप्चा को भरकर Login बटन पर Click करना होगा ।
- Login पूरा होने पर आप एक नए पेज पर चले जायेंगे, जिसमे आपकों एक नया विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको योजना का नाम , राज्य और जिला चुनकर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ।
- सभी जानकारियों को सही से भरकर आपकों “Search” बटन पर click करना होगा ।
- Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान कार्ड लिस्ट खुल जायेगी, इस लिस्ट में आप देख सकते है की आपका और आपके परिवार का नाम Ayushman Bharat Yojana 2024 के तहत नाम दर्ज है की नही ।
Step-2 : Ayushman Yojana में E-KYC करे
- अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में दर्ज हो गया है, तो अब आप आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है ।
- अब आपकों अपने परिवार के जिस भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना है, उस नाम के आगे “Action” विकल्प पर Click करना होगा ।
- Action पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको उस व्यक्ति का आधार नंबर वेरिफाई करना होगा ।
- आधार नंबर वेरिफाई होने पर आपके सामने “E-KYC” का फॉर्म खुल जायेगा ।
- E-KYC के लिए आपको फॉर्म में Aadhar OTP वाले विकल्प को चुनकर अपना OTP वेरिफाई करना होगा, और अपनी E-KYC पूरी करनी होगी।
- Aadhar Verify होने पर आपके परिवार के सदस्य का Matching Score आपके सामने खुल जायेगा, अगर उस सदस्य का स्कोर 80% से उपर है, तो मतलब उस सदस्य का आयुष्मान कार्ड Auto Approve हो चुका है।
- मैचिंग स्कोर के पास आपको Capture Photo का विकल्प दिखाई देगा, आपको यहां पर उस सदस्य का फोटो Upload करना होगा ।
Step-3 : Ayushman Card Form Online Apply
- आपके परिवार के सदस्य की फोटो अपलोड करने पर आपके सामने आयुष्मान कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, आपकों इस फॉर्म में उस सदस्य की पूरी जानकारी सही से भरनी होगी ।
- सभी जानकारियों को सही से भरकर एक बार जांच ले, और अब Sabmit बटन पर Click कर दे ।
- इस तरह आपका आयुष्मान कार्ड 2024 बन जायेगा ।
- जब आपका कार्ड बन जायेगा तो Action बटन के पास आपको Download बटन दिखाई देगा। डाउनलोड बटन पर क्लीक करके आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आपने Ayushman Card Apply Online करने का विचार बना लिया है, तो नीचे बताए आयुष्मान कार्ड दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है:-
- आवेदक का आधार कार्ड।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- राशन कार्ड अथवा फैमिली आईडी।
यह पोस्ट जरुर पढ़े :- संबल कार्ड आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
Ayushman Card kaise Banaye Important Links
Ayushman Card Apply Online Official Website | Click Here |
Toll-Free Call Center No | 14555 |
Our Official Telegram | Click Here |
FAQ’s About Ayushman Card Apply Online
घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर login करना होगा, और अपनी E-KYC Verify करनी होगी। अब आयुष्मान कार्ड आवेदन का फॉर्म सही से भरकर अपना आधार वेरिफाई करने पर आपका आयुष्मान कार्ड घर बैठे बन जायेगा। विस्तार में जानकारी ऊपर पोस्ट में बताई गई है।
आयुष्मान कार्ड कहाँ बनता है?
आयुष्मान कार्ड आपके नजदीकी Emitra पर या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है, अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बन जाता है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको अपने परिवार की समग्र आईडी, अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होने जरूरी है।
आयुष्मान कार्ड की लिमिट क्या है?
भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड में आप 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है।