New Telicome Rule 2024 Out, अब सिम कार्ड खरीदने और मैसेज भेजने पर जा सकते हैं जैल,जान ले नए टेलीकॉम नियम

New Telicome Rule 2024 Out दोस्तों हमारे देश में काफी कानून पुराने अंग्रेजों के जमाने के लागू हो रखे हैं और उन्हें अब सरकार द्वारा लगातार बदला जा रहा है वर्तमान में डिजिटल युग को देखते हुए सरकार ने अब नया टेलीकॉम कानून भी लागू कर दिया है जिसमें काफी ...

New Telicome Rule 2024 Out दोस्तों हमारे देश में काफी कानून पुराने अंग्रेजों के जमाने के लागू हो रखे हैं और उन्हें अब सरकार द्वारा लगातार बदला जा रहा है वर्तमान में डिजिटल युग को देखते हुए सरकार ने अब नया टेलीकॉम कानून भी लागू कर दिया है जिसमें काफी नए प्रावधान किए गए हैं तो आईए जानते हैं इन प्रावधान की जानकारी ताकि आप भी नये कानून की जानकारी प्राप्त कर ले और किसी परेशानी में ना पड़े

New Telicome Rule 2024 Out, अब सिम कार्ड खरीदने और मैसेज भेजने पर जा सकते हैं जैल,जान ले नए टेलीकॉम नियम

दोस्तों केंद्र सरकार ने 26 जून से नया टेलीकम्युनिकेशन एक्ट लागू कर दिया है और इस एक्ट में मैसेज भेजने से लेकर सिम खरीदने तक के लिए नए प्रावधान किए गए हैं इसके अलावा युद्ध जैसे हालातो के लिए भी सरकार ने प्रावधान किए हैं तो आईए जानते हैं नए प्रावधान की जानकारी ताकि आपको कभी भी इन कानून के कारण परेशानी न उठानी पड़े

New Telicome Rule 2024

26 जून से देश में लागू हो चुके नए टेलीकम्युनिकेशन कानून के अंतर्गत कुल 62 प्रावधान रखे गए हैं लेकिन अभी केवल 39 प्रावधान उनमें से लागू हुए हैं और इन प्रावधानों में टेलीकम्युनिकेशन को लेकर काफी नए नियम बनाए गए हैं जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे उपलब्ध करवाई है

नई टेलीकम्युनिकेशन कानून के तहत अगर आप किसी भी गलत तरीके से सिम कार्ड खरीदने हैं तो आपको अब 3 साल की सजा हो सकती है इसके अलावा आपको 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है इसलिए आपको जब भी सिम कार्ड खरीदना हो तो वैलिड डॉक्युमेंट देखकर सही तरीके से ही सिम कार्ड खरीदें

नई टेलीकम्युनिकेशन कानून के अंतर्गत आपको प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए यूजर से अनुमति लेनी होगी अब आप बिना अनुमति के अपने व्यापार के प्रमोशन संबंधित मैसेज किसी यूजर को नहीं भेज सकेंगे और अगर ऐसा करते हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है

सरकार अब नए कानून आने के पश्चात युद्ध या इमरजेंसी के हालात में टेलीकॉम या नेटवर्क सर्विस को बंद कर सकती है इसके अलावा सरकार मैसेज भेजनें पर भी रोक लगा सकती हैं

नई टेलीकॉम कानून आने के पश्चात अब आप नौ से अधिक सिम कार्ड नहीं खरीद सकेंगे कोई भी भारतीय नागरिक 9 से अधिक सिम कार्ड लेता है तो उसे ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का जुर्माना भुगतना पड़ेगा।

जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में अधिकतम 6 सिम कार्ड ही आप खरीद सकेंगे इससे अधिक सिम कार्ड खरीदने पर अधिकतम ₹200000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है

दोस्तों इसके अलावा भी नए टेलीकम्युनिकेशन कानून में काफी नए प्रावधान किए गए हैं हमने आपको महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है ताकि आपको इन कानून से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो आप इन कानून का पालन करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो अपने परिचितों को भी यह जानकारी जरूर शेयर करें

Leave a Comment