जयपुर के सबसे खूबसूरत घुमने वाले स्थल !

राजस्थान की राजधानी जयपुर पर्यटकों के भ्रमण हेतू सबसे पसंदीदा स्थानों  में से एक है। अगर आप जयपुर आने का प्लान बना रहे है तो इन स्थानों  पर अवस्य घुमने जाये। 

जयपुर 

जयपुर के आमेर दुर्ग के ऊपरी पहाड़ी पर स्थित है जयगढ़ किला। 15वी से 18वी शताब्दी के मध्य निर्मित इस किले में विश्व की सबसे की बड़ी तोप "जयबाण" स्थित है .

जयगढ़ किला  

जयपुर के राजपरिवार की छतरियों की अद्भुत संगमरमर नक्कासी और सोंदर्य निर्माण के लिए गेटोर की छतरियां विश्व प्रसिद्ध है। 

गेटोर की छतरियां

1799 ईस्वी में सवाई प्रतापसिंह जी ने इस महल का निर्माण करवाया था, इस महल में छोटी-बड़ी 953 बेहद आकर्षक जालीदार खिड़कियाँ है, जिन्हें "झरोखा" कहाँ जाता है। 

हवा महल 

1734 ईस्वी में सवाई जयसिंह जी द्वितीय ने इस किले का निर्माण करवाया था, ऊँची पहाड़ी पर स्थित इस किले से पूरा जयपुर दिखाई देता है। 

नाहरगढ़ किला 

गलताजी धाम, जयपुर  में स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैै। गलताजी धाम अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है और यहाँ अनेक पवित्र कुंड हैं जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्त्व रखते हैं। 

गलताजी धाम मंदिर 

खोले के हनुमान जी मंदिर की अद्भुत वास्तुकला, दीवारों पर सुन्दर कलाकृतियाँ उकेरी गई है । मंदिर में भव्य गोल गुम्बद और जालीदार खिड़कियाँ और नक्काशीदार खम्बे बने हुवे है।

खोले के हनुमानजी  मंदिर 

हरिहर फोर्ट , नासिक 

90° तक सीधी खड़ी सीढ़ियों के लिए प्रसिद्ध महाराष्ट्र के नासिक का हरिहर फोर्ट, जिसे अंग्रेजो ने तोप से उड़ाने की कोशिस की थी